अबतक दो लाख वाहन और बीस लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंच चुके हैं चारधाम – The Viral Post
उत्तराखंड

अबतक दो लाख वाहन और बीस लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंच चुके हैं चारधाम

देहरादून। चारधाम में यात्रियों और श्रद्धालुओं की संख्या बीस लाख पार पहुंच गई है। जबकि दो लाख वाहन अब तक इस रूट में आ चुके हैं। सोमवार को पुलिस मुख्यालय ने यात्रियों के आंकड़े जारी किए।

डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि चारधाम यात्रा को सुरक्षित और जाम मुक्त रखने के लिए पुलिस पूरी मुश्तैदी से जुटी है। दिन रात पुलिस यात्रियों व श्रद्धालुओं की मदद में लगी है। उन्होंने बताया कि अब तक पूरी यात्रा सुरक्षित रही है। किसी तरह की कोई बड़ी घटना नहीं हुई। लाखों वाहन आने के बाद जाम की भी कोई विकट स्थिति नहीं बनी। यात्रा रूट के लिए जिलेवार और मंडल स्तर पर भी यातायात प्लान बनाया गया है। उन्होंने यात्रियों से रजिस्ट्रेशन कराकर और अपने स्वास्थ्य को देखते यात्रा पर आने की अपील की।

कहां कितने यात्री पहुंचे हैं अब तक

गंगोत्री-356091

यमुनोत्री-269779

बद्रीनाथ-679309

केदारनाथ-672322

हेमकुंड साहिब-68491

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *