सैमसंग भारत में 1,000 इंजीनियरों की करेगा नियुक्ति – The Viral Post
बिज़नेस

सैमसंग भारत में 1,000 इंजीनियरों की करेगा नियुक्ति

नई दिल्ली। ऐसे समय में जब बड़ी टेक कंपनियां दुनिया भर में हजारों कर्मचारियों की छंटनी कर रही हैं, सैमसंग ने कहा कि वह भारत में अपने आरएंडडी संस्थानों में अत्याधुनिक तकनीकों पर काम करने के लिए आईआईटी और शीर्ष इंजीनियरिंग संस्थानों से लगभग 1,000 इंजीनियरों को नियुक्त करेगा। नया कार्यबल अगले साल बेंगलुरु में सैमसंग आरएंडडी इंस्टीट्यूट-बैंगलोर (एसआरआई-बी), सैमसंग आरएंडडी इंस्टीट्यूट-नोएडा, सैमसंग आरएंडडी इंस्टीट्यूट-दिल्ली और सैमसंग सेमीकंडक्टर इंडिया रिसर्च में शामिल होगा।

नए कर्मचारी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निग, इमेज प्रोसेसिंग, इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी), कनेक्टिविटी, क्लाउड, बिग डेटा, बिजनेस इंटेलिजेंस, प्रेडिक्टिव एनालिसिस, सिस्टम-ऑन-ए-चिप (एसओसी) जैसी नए जमाने की तकनीकों पर काम करेंगे।

सैमसंग इंडिया के मानव संसाधन प्रमुख समीर वधावन ने कहा, सैमसंग के अनुसंधान एवं विकास केंद्रों का उद्देश्य भारत के शीर्ष इंजीनियरिंग संस्थानों से नई प्रतिभाओं को नियुक्त करना है, जो भारत-केंद्रित नवाचारों सहित सफल नवाचारों, प्रौद्योगिकियों, उत्पादों और डिजाइनों पर काम करेंगे, जो लोगों के जीवन को समृद्ध बनाते हैं। यह डिजिटल इंडिया को सशक्त बनाने के हमारे विजन को आगे बढ़ाएगा। सैमसंग कंप्यूटर विज्ञान और संबद्ध शाखाओं, सूचना प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रॉनिक्स, इंस्ट्रूमेंटेशन, एम्बेडेड सिस्टम और संचार नेटवर्क जैसे कई क्षेत्रों से इंजीनियरों की भर्ती करेगा।

इसके अलावा कंपनी मैथमेटिक्स और कंप्यूटिंग और सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग जैसे स्ट्रीम से भी हायरिंग करेगी।
हायरिंग के इस सीजन में, सैमसंग आर एंड डी सेंटर शीर्ष आईआईटी से लगभग 200 इंजीनियरों को नियुक्त करेगा। उन्होंने आईआईटी और अन्य शीर्ष संस्थानों में छात्रों को 400 से अधिक प्री-प्लेसमेंट ऑफर भी पेश किए हैं।
भारत में सैमसंग अनुसंधान केंद्रों ने अब तक विभिन्न क्षेत्रों में 7,500 से अधिक पेटेंट दायर किए हैं। इनमें से कई पेटेंट सैमसंग के फ्लैगशिप गैलेक्सी स्मार्टफोन, स्मार्टवॉच, नेटवर्क उपकरण और डिजिटल एप्लिकेशन सहित अन्य में व्यावसायीकरण किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *