उत्तराखंड में एक अक्तूबर से शुरू होगी धान की खरीद, किसानों के घरों के नजदीक बनाए जाएंगे केंद्र – The Viral Post
उत्तराखंड

उत्तराखंड में एक अक्तूबर से शुरू होगी धान की खरीद, किसानों के घरों के नजदीक बनाए जाएंगे केंद्र

देहरादून। उत्तराखंड में एक अक्तूबर से धान की खरीद शुरू की जाएगी। इसके लिए किसानों के घर के नजदीक ही खरीद सेंटर बनाए जाएंगे। इसके अलावा गढ़वाल मंडल में मिलेट मिशन योजना के लिए गोदाम और कार्यालय खोला जाएगा। कुमाऊं में हल्दुचौड़ में एक फन वैली वॉटर पार्क बनाने की संभावनाओं पर विचार किया गया। उत्तराखंड सहकारी संघ (यूसीएफ) की बोर्ड बैठक में तमाम फैसले लिए गए। चेयरमैन मातबर सिंह रावत की अध्यक्षता में यूसीएफ सदन में आयोजित हुई बैठक में 12 जिलों के सदस्यों और प्रबंध निदेशकों ने भाग लिया। चेयरमैन रावत ने धान खरीद के लिए एक अक्तूबर से पहले सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गढ़वाल में मिलेट मिशन योजना के लिए गोदाम और कार्यालय एक अक्तूबर तक खुल जाएगा।

इसके बाद कमाऊं में भी कार्यालय और गोदाम खोला जाएगा। पहाड़ के दूरदराज के किसानों से मंडवा, झंगोरा, सोयाबीन, राजमा व अन्य सभी उत्पाद खरीदने के लिए उत्तराखंड सहकारी संघ ने क्रय केंद्र खोलने का प्रस्ताव भी पारित किया। उन्होंने बताया कि किसानों को घर पर ही उनकी उपज का मूल्य दिया जाएगा। राज्य सहकारी संघ स्वयं इस उपज की ब्रांडिंग कर बेचने का कार्य करेगा।

इसके अलावा हल्दुचौड़ स्थित रिक्त भूमि पर एक फन वैली वॉटर पार्क बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया। इसको लेकर पहले बोर्ड सदस्यों की टीम किसी निजी वाटर पार्क का निरीक्षण कर प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करेगी। इसके बाद सरकार से भी वित्तीय सहायता के लिए प्रयासकिए जाएंगे। इसके साथ ही चेयरमैन ने निर्देश दिए गए कि अगले माह 30 सितंबर से पहले (एजीएम) वार्षिक निकाय बैठक संपन्न कर ली जाए, इसको लेकर बोर्ड की ओर से भी सहमति दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *