उत्तराखंड में कांग्रेस को झटका टिकट न मिलने पर हरीश चंद्र दुर्गापाल ने दिया इस्तीफा – The Viral Post
उत्तराखंड

उत्तराखंड में कांग्रेस को झटका टिकट न मिलने पर हरीश चंद्र दुर्गापाल ने दिया इस्तीफा

लालकुँआ। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022। कांग्रेस के उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी होते ही पार्टी के बड़े नेताओ का तेवर सख्त हो गया है। जानकारी के अनुसार लाल कुआं से कांग्रेस के कद्दावर नेता हरीश चंद्र दुर्गापाल ने अपना इस्तीफा दे दिया है।

काग्रेंस के बरिष्ठ नेता एंव पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल से आशीर्वाद लेने पहुंची लालकुआ विधानसभा सीट से काग्रेंस की महिला उम्मीदवार संध्या डालाकोटी को पूर्व कैबिनेट मंत्री दुर्गापाल और बरिष्ठ नेता हरेंद्र बोरा के समर्थकों ने आवास के मुख्य गेट में रोककर जमकर डालाकोटी का विरोध किया।जिसके बाद हल्दूचौड़ स्थित पूर्व केबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल आवास पर आकर उनसे आशीर्वाद लेने पहुंची काग्रेंस की प्रत्याशी संध्या डालाकोटी पूर्व मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल से मिलने की जिद्द को लेकर उनके आवास के बाहर धरने पर बैठ गयी।

जिसके बाद पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल से मिलने की जिद करने लगी जबकि भीतर से दुर्गापाल समर्थक कांग्रेस के खिलाफ नारे लगाते रहे इसके बाद उन्होंने पूर्व मंत्री दुर्गापाल के आवास में लगा कांग्रेस का झंडा भी उतार दिया आक्रोशित समर्थकों के उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी कर रहे थे तथा दुर्गापाल को निर्दलीय प्रत्याशी बता रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *