Monday, September 25, 2023
Home राजनीति कांग्रेस विधायक सहित क्रिकेटर भाजपा में हुए शामिल

कांग्रेस विधायक सहित क्रिकेटर भाजपा में हुए शामिल

नई दिल्ली। पंजाब में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कमर कस ली है और नतीजा यह है कि नए-नए लोग और दूसरे दलों के कद्दावर नेता पार्टी ज्वाइन कर रहे हैं।भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी दिनेश मोंगिया भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। दिनेश मोंगिया के बीजेपी ज्वाइन करने से पंजाब में भाजपा युवाओं के बीच में अपेक्षा और ज्यादा मजबूत होगी। क्योंकि पंजाब हमेशा खिलाडिय़ों का सम्मान करते आया है और वहां पर खिलाडिय़ों को सम्मान भी बहुत दिया जाता है। दिनेश मोंगिया भारतीय क्रिकेट में अपने अच्छे योगदान की वजह से बहुत दिनों तक टीम में बने हुए थे। दिनेश मोंगिया ने कहा कि जिस तरह से मैंने क्रिकेट में देश की सेवा की है उसी तरह अब राजनीति में भाजपा पार्टी में आकर लोगों की सेवा करना चाहता हूं। दिनेश मोंगिया ने कहा कि मैंने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की केवल राजनीति करने के लिए नहीं बल्कि पंजाब में जो काम नहीं हुआ है उसे करवाने के लिए राजनीति ज्वाइन किया हूं। पूर्व क्रिकेटर दिनेश मोंगिया ने कहा कि बीजेपी के जरिए पंजाब के लोगों की सेवा करना चाहता हूं।

बीजेपी के अलावा कोई भी पार्टी देश के विकास के लिए काम नहीं सकती है। पंजाब विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पूर्व दिनेश मोंगिया के साथ-साथ कांग्रेस के मौजूदा विधायक फतह सिंह बाजवा भी बीजेपी में शामिल हुए। इस दौरान केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की भी मौजूदगी रहे।  कादियां से विधायक बाजवा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह बाजवा के भाई हैं। बाजवा के अलावा पंजाब से कांग्रेस के मौजूदा विधायक बलविंदर सिंह लड्डी भी मंगलवार को भाजपा में शामिल हो गए। यह सभी कद्दावर नेता बीजेपी में ऐसे समय में शामिल हुए हैं जब एक तरफ पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुखदेव सिंह ढींडसा ने भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात की लगता है इस मुलाकात के बाद भाजपा और इन दोनों नेताओं के दलों के औपचारिक गठबंधन की घोषणा की गई। भाजपा में नेताओं का स्वागत करते हुए गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि अन्य दलों के नेता भाजपा में शामिल हो रहे हैं क्योंकि पंजाब में भाजपा की मजबूत पकड़ हो रही है।

RELATED ARTICLES

कमलनाथ ने कहा- अब तो भाजपा को भी शिवराज को मुख्यमंत्री कहने में शर्म आ रही है

भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा अब ताक भाजपा को भी शिवराज सिंह चौहान को मुख्यमंत्री कहने में शर्म आ...

सनातन धर्म को लेकर भाजपा ने सोनिया गांधी पर साधा निशाना

नई दिल्ली। भाजपा ने सनातन धर्म को लेकर विपक्षी नेताओं द्वारा दिए जा रहे बयान को लेकर कांग्रेस और गांधी परिवार पर अपना हमला तेज...

रंग ला रहा सीएम धामी का संकल्प

उत्तराखंड में निवेश को बढ़ावा देने के लिए धामी सरकार ने झोंकी ताकत विदेशी निवेश बढ़ाने को हो रहे खास प्रयास, कई देशों में होंगे...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest Post

महाराज ने नैनीताल जनपद को दिया 14 करोड़ 77 लाख की विकास योजनाओं का तोहफा

नंदा देवी मेले को राजकीय मेला घोषित किया बूथ नं. 91 में “मन की बात” में किया प्रतिभाग नैनीताल। प्रदेश के लोक निर्माण, पर्यटन, सिंचाई, लघु सिंचाई,...

1000 करोड़ का उत्तराखंड सरकार से करार कर चुके आनंद महिंद्रा ने कहा ‘होम इज वेयर द हार्ट इज’

एक्स पर कहा, दुनिया में हॉस्पिटैलिटी के क्षेत्र में सर्वाधिक अवसर भारत में उत्तराखंड में इन्वेस्टर समिट को लेकर उद्योग जगत में उत्साह का माहौल देहरादून। उत्तराखंड...

मणिपुर में इंटरनेट सेवाएं शुरू- सरकार की चेतावनी, लूटे गए हथियार 15 दिनों में लौटाएं

इंफाल। मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने जानकारी देते हुए कहा आज से इंटरनेट सेवाएं जनता के लिए शुरू कर दी जाएंगी। मणिपुर सरकार...

एक महीने के लिए आलू खाना बंद कर दें, इसके बाद शरीर पर होगा कुछ ऐसा असर…

आलू…हमारी डाइट का अहम हिस्सा है. यह इंडियन किचन में इस्तेमाल में आने वाला सबसे महत्वपूर्ण सब्जी है. आलू के साथ सबसे अच्छी बात...

दुष्कर्म के आरोपी को भगाने की कोशिश में महिला एएसआई के साथ की मारपीट

हरियाणा। करनाल के निसिंग थाने में तैनात महिला एएसआई के साथ एक व्यक्ति समेत पांच महिलाओं ने मिलकर मारपीट की और वर्दी फाड़ दी। आरोपियों...

प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बारिश होने की संभावना, दो जिलों को छोड़कर अन्य जिलों में अलर्ट जारी

देहरादून। देश के पर्वतीय जिलों में शनिवार को कहीं-कहीं हल्की बारिश हुई। हालांकि मैदानी इलाकों में बादल छाए रहने से उमस से राहत मिली। रविवार...

संजय दत्त और टाइगर की नई फिल्म का ऐलान, मास्टर ब्लास्टर में लगाएंगे एक्शन के साथ कॉमेडी का तडका

सुखी और द ग्रेट इंडियन फैमिली ने सिनेमाघरों में दस्तक दी है। आने वाले दिनों में कई शानदर बॉलीवुड फिल्में दर्शकों के बीच आने...

आयुष्मान कार्ड बनाने में नहीं होगी कोई दिक्कत- डॉ. धन सिंह रावत

स्वास्थ्य मंत्री ने नई दिल्ली में एनएचए अधिकारियों के साथ की बैठक 26 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक प्रत्येक जनपद में चलेगा व्यापक अभियान देहरादून। सूबे में...

सीएम धामी 25 सितंबर से 28 सितंबर तक ब्रिटेन के दौरे पर रहेंगे

दिसंबर में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए इन्वेस्टर को करेंगे आमंत्रित देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार का एक डेलिगेशन...

विपक्षी गठबंधन का तालमेल बिगड़ा है

अजीत द्विवेदी विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ में अभी तक सब कुछ तय योजना के तहत होता दिख रहा था। एकदम परफेक्ट को ऑर्डिनेशन था और अगर...