मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने कहा- हरीश रावत देख रहे हैं मुंगेरी लाल के हसीन सपने – The Viral Post
उत्तराखंड

मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने कहा- हरीश रावत देख रहे हैं मुंगेरी लाल के हसीन सपने

देहरादून। उत्‍तराखंड में विधानसभा चुनाव 14 फरवरी को है। इसको लेकर सभी ने कैंपेन शुरू कर दिया है। इसी क्रम उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी भी मैदान में उतर चुके हैं। इस दौरान उन्‍होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। कहा हरीश रावत हरीश रावत मुंगेरी लाल के सपने देख रहे हैं। वहीं, अपनी सरकार की उपलब्‍धि भी गिनाई। मुख्‍यमंत्री धामी ने कहा हमारी सरकार ने अच्‍छा काम किया है। उन्‍होंने कांग्रेस पर हमला बोला, कहा हरीश रावत के पास कोई मुद्दे नहीं है। उनकी सरकार में बहुत भ्रष्‍टाचार था।

सीएम धाम ने कहा हमारी पांच साल की पारदर्शी सरकार रही है। एक भी मामला भ्रष्टाचार का नहीं आया। मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने कहा हमारी सरकार ने सरकारी कर्मचारियों और निकायों का 28 फीसद महंगाई भत्‍ता स्‍वीकृत, पदोन्‍नति में शिथिलीकरण नियामावली को मंजूरी, पुलिस कर्मियों को प्रोन्‍नत वेतनमान देने का निर्णय शामिल है। कांग्रेस की हरीश रावत सरकार पूरे समय आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी रही। उनका स्टिंग आपरेशन, उनका शराब कांड, खनन कांड। भ्रष्टाचार की खुली किताब है कांग्रेस सरकार का कार्यकाल। कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस और भ्रष्टाचार पर्यायवाची हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वर्ष 2017 में जनता ने जिस तरह कांग्रेस को विदा किया था, इस बार के विधानसभा चुनाव में उसकी हालत उससे भी बदतर होने वाली है। साथ ही चुटकी ली कि कांग्रेस की स्थिति आज नौ सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को चली जैसी है। यह भी जोड़ा कि सूपा तो बोले छलनी क्यों बोले, जिसमें 256 छेद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *