गदरपुर: निजी अस्पताल में शिशु की मौत से आक्रोशित गाँव वालो ने किया हंगामा – The Viral Post
उत्तराखंड

गदरपुर: निजी अस्पताल में शिशु की मौत से आक्रोशित गाँव वालो ने किया हंगामा

उधमसिंह नगर। गदरपुर के नवयुग मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल पर दुर्गापुर के ग्रामीणों ने इलाज में लापरवाही करने पर मुकदमा दर्ज करवाया है। मामला अवैध रूप से चल रहे गदरपुर में एक अस्पताल का है जहां जच्चा-बच्चा को लाने के बाद लापरवाही के चलते नवजात शिशु की मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि उनके रिश्तेदार महिला जो कि उनकी बहू लगती है उसे आज दिनेशपुर रोड गदरपुर में नवयुग मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल में लाया गया था जहां पर इन्होंने सिजेरियन ऑपरेशन की बात कही लेकिन डॉक्टर कई घंटे बाद भी नहीं पहुंचने के चलते नवजात की मृत्यु हो गई। जबकि पूर्व में कथित डॉक्टरों द्वारा यह कहा गया था कि इस महिला की हालत खराब है और तुरंत ऑपरेशन करवाना होगा।

ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस अस्पताल में किसी तरह की कोई सुविधा नहीं है। और यहां पर डॉक्टर भी बाहर से आते हैं जबकि यह अस्पताल गदरपुर शहर में चलाया जा रहा है। जो कि पूरी तरह गलत है और हमने इस मामले की जांच करने के लिए पुलिस को कहा है। पुलिस ने नवजात शिशु के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वही प्रभारी निरीक्षक गदरपुर ने बताया कि आज गदरपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि एक अस्पताल में नवजात शिशु की मौत के बाद परिजन इकट्ठा है। जब हम लोग गए तब तक नवजात शिशु की मृत्यु हो गई थी पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *