ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर हुआ हादसा, पिता- पुत्र दोनों की मौत, परिवार में छाया मातम
टिहरी। ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर स्कूटी रपटने से पिता-पुत्र की मौत हो गई है। जिससे उनके घर में मातम पसर गया है। जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह लगभग आठ बजे राष्ट्रीय राजमार्ग 94 (ऋषिकेश- गंगोत्री ) पर आमसेरा के पास एक स्कूटी रपट गई। हादसे में स्कूटी सवार पिता और पुत्र की मौके पर मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक स्कूटी (संख्या – यूके17 एच 5663) सवार चम्बा से ऋषिकेश जा रहे थे। स्कूटी पर दो लोग सवार थे। वहीं घटना के बाद से घर में मातम पसरा हुआ है।
रमेश दत्त कोठारी, उम्र 55 वर्ष, निवासी- ग्राम हड़म, थाना चम्बा
विकाश कोठारी पुत्र रमेश दत्त कोठारी, उम्र 35 वर्ष
मृतक रमेश दत्त हरिद्वार में उद्यान विभाग का कर्मचारी थे। उनका बेटा विकास रुड़की मे प्राइवेट नौकरी करता था। दोनों आज सुबह गांव से हरिद्वार के लिये निकले थे।
पुलिस के मुताबिक स्कूटी का बैलेंस बिगड़ने के कारण स्कूटी सड़क पर रपट गई। दोनों ही स्कूटी सवारों ने हेलमेट नहीं लगाया था। जिस कारण सिर पर गंभीर चोट लगने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।