एक साल पहले मैंने कभी सोचा नहीं था दोबारा टेस्ट क्रिकेट खेलूंगा : मयंक – The Viral Post
खेल

एक साल पहले मैंने कभी सोचा नहीं था दोबारा टेस्ट क्रिकेट खेलूंगा : मयंक

नई दिल्ली। भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका दौरै पर रविवार से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए तैयार है। व्हाइट बाल के कप्तान रोहित शर्मा चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रेड बॉल क्रिकेट से बाहर हो चुके हैं। रोहित टेस्ट टीम के उपकप्तान थे और उनके बाहर होने के बाद केएल राहुल को उपकप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा। इस मैच में मयंक अग्रवाल और केएल राहुल टीम इंडिया के लिए ओपनिंग कर सकते हैं।

राहुल ने टेस्ट टीम की उपकप्तानी मिलने के बाद मयंक अग्रवाल के साथ बीसीसीआई टीवी पर अपने विचार शेयर किए। टेस्ट टीम की उपकप्तानी मिलने को लेकर उन्होंने कहा, छह सात महीने पहले मैंने कभी सोचा नहीं था कि मैं फिर से टेस्ट क्रिकेट खेलूंगा। लेकिन बहुत जल्दी चीजें बदल गई और इससे बहुत खुश हूं। टेस्ट टीम में उपकप्तानी की जिम्मेदारी मिलना मिलने के लिए बड़े सम्मान की बात है। बोर्ड ने मेरे ऊपर एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है और मैं अपना बेस्ट देने के लिए तैयार हूं। मेरा एक ही टारगेट है कि मैं टीम के लक्ष्य को हासिल करने के लिए अपना अधिक से अधिक योगदान दूं।

मयंक ने मजाकिया अंदाज में राहुल से पूछा कि ऐसा कहते हैं कि टीम इंडिया में जिम्मेदारी के चलते बाल भी सफेद हो जाते हैं। इस पर राहुल ने मजेदार अंदाज में जवाब देते हुए कहा, मेरे भी बाल आने लगे हैं। लगता है ऐसा आईपीएल कप्तानी से भी हुआ है। अभी तक टीम इंडिया की जिम्मेदारी से तो नहीं हुआ है लेकिन ऐसा होता है तो अच्छा है। हर कोई टीम की उपकप्तानी करना चाहते हैं। ऐसे में सफेद बालों की चिंता नहीं होती।
मयंक और राहुल अंडर-13 से ही एकसाथ क्रिकेट खेलते हुए आ रहे हैं। दोनों क्रिकेटर कर्नाटक के अलावा आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए भी एकसाथ खेलते आए हैं। और अब वे भारतीय टीम के लिए एकसाथ खेल रहे हैं। रोहित की गैर मौजूदगी में मयंक और राहुल ही टेस्ट क्रिकेट में ओपनिंग कर सकते हैं। राहुल ने यहां तक पहुंचने के अपने सफर के बारे में कहा, यहां तक का सफर काफी शानदार रहा है। तुम (मयंक) भी मेरी जर्नी के बारे में अच्छे से जानते हो क्योंकि तुम भी इसका हिस्सा रहे हो। हमने कभी सोचा नहीं था कि हम देश के लिए खेलेंगे। लेकिन हम दोनों ने कड़ी मेहनत की और हम यहां एक साथ हैं।

राहुल ने अपने टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत भी बॉक्सिंग डे टेस्ट के साथ ही ऑस्ट्रेलिया दौरे पर की थी। उन्होंने सेंचुरियन में होने वाले आगामी बॉक्सिंग डे टेस्ट को लेकर कहा, बॉक्सिंग डे से मेरी कड़वी-मीठी यादें जुड़ी हैं। मैंने ऑस्ट्रेलिया में बॉक्सिंग-डे टेस्ट में डेब्यू किया था, लेकिन वह मेरे लिए अच्छा नहीं रहा था। फिर मैं टीम से बाहर हो गया था और मुझे लगा कि यह है मेरे लिए अंत है। लेकिन अब मुझे लगता है कि मैं खेल के प्रति अपने दृष्टिकोण को लेकर अधिक संतुलित हो गया हूं। मैंने जब 2014 में डेब्यू किया था और 2018 में जिस तरह से खेला, उससे बहुत कुछ बदल गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *