पति को मौत के घाट उतारने के लिए पत्नी ने रचा प्रेमी के साथ षड्यंत्र
हरिद्वार। बहादराबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस में तहरीर देकर बताया कि उसी की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसे मारने के लिए षड्यंत्र रचा, लेकिन दोनों को उनके मनसुबे में कामयाबी नहीं मिली। पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर देर रात को अपने पति का गला दबाकर मारने की कोशिश की, लेकिन युवक ने शोर मचाकर सभी को जगा दिया, जिसके चलते युवक की पत्नी और प्रेमी को मौके पर फरार होना पड़ा। दरअसल बहादराबाद थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवक की पत्नी का अपने ही गांव के एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था, दोनों की शादी नहीं हो पाई, लेकिन दोनों का प्यार एक- दूसरे के लिए जरा सा भी कम नहीं हुआ। शादी के बाद भी युवती अपने प्रेमी से संबंध रखने लगी, और पति के वजाय प्रेमी के साथ बातचीत करने, और घूमने फिरने में समय व्यतीत कर रही थी।
एक दून युवक ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी को एक साथ देख लिया, जिसके बाद युवक ने पत्नी के प्रेमी को उसकी पत्नी से मिलने से मना किया, लेकिन दोनों तब भी नहीं सुधरे, और अंत में आकर पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या का षड्यंत्र रच दिया। षड्यंत्र को अंजाम देने के लिए पत्नी का प्रेमी उनके घर तक भी पहुंच गया था, लेकिन युवक की सूझ- बूझ से उसकी जान बच गई। बहादराबाद पुलिस द्वारा महिला और उसके प्रेमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर खोजबीन शुरु कर दी गई है। दोनों मौके पर फरार हो रखे है।