पीएम मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे के बीच जुबानी जंग, एनडीए की 100 दिन की योजना को बताया “सस्ता पीआर स्टंट” – The Viral Post
राजनीति

पीएम मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे के बीच जुबानी जंग, एनडीए की 100 दिन की योजना को बताया “सस्ता पीआर स्टंट”

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच इन दिनों तीखी बयानबाजी चल रही है। हाल ही में, पीएम मोदी ने खड़गे की चुनावी फ्री-स्कीम सलाह का करारा जवाब देते हुए कांग्रेस पर झूठ बोलने का आरोप लगाया। इसके जवाब में कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने एनडीए सरकार की 100 दिन की योजना को “सस्ता पीआर स्टंट” करार देते हुए बीजेपी पर शासन में धोखाधड़ी, लूट और प्रचार पर निर्भर रहने का आरोप लगाया।

खड़गे ने बताया BJP का असली मतलब
कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “झूठ, छल, कपट, लूट और प्रचार ये पांच विशेषण आपकी सरकार को परिभाषित करते हैं। 100 दिवसीय योजना का प्रचार एक सस्ता पीआर स्टंट था।” उन्होंने प्रधानमंत्री पर आरोप लगाया कि 2047 के रोडमैप के लिए 20 लाख से अधिक लोगों से इनपुट लेने का दावा झूठा है, जो आरटीआई के जवाब में सामने आया। खड़गे ने बीजेपी के ‘बी’ का मतलब ‘विश्वासघात’ और ‘जे’ का मतलब ‘जुमला’ बताया।

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने पूछे 7 सवाल
खड़गे ने पूछा, “प्रति वर्ष दो करोड़ नौकरियों का वादा कहां गया? बेरोजगारी दर 45 साल के उच्चतम स्तर पर क्यों है? मुट्ठी भर नौकरियों के लिए भगदड़ क्यों मचती है? सात साल में 70 पेपर लीक का जिम्मेदार कौन है? पीएसयू में हिस्सेदारी बेचकर पांच लाख सरकारी नौकरियां किसने छीनी? घरेलू बचत 50 साल के निचले स्तर पर क्यों गिर गई है?”

100 दिन का एजेंडा महज पीआर स्टंट
खड़गे ने सरकार पर आर्थिक असमानता, निजी निवेश की कमी और विकास परियोजनाओं के गिरते स्तर को लेकर भी सवाल उठाए। उन्होंने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र में शिवाजी की मूर्ति, दिल्ली हवाई अड्डे की छत और अयोध्या में राम मंदिर की छत जैसी परियोजनाओं में दरारें आ रही हैं, जबकि बिहार और गुजरात में नए पुलों के गिरने की घटनाएं आम हो गई हैं।

मोदी की गारंटी पर खड़गे का तंज
खड़गे ने “न खाऊंगा, न खाने दूंगा” के वादे पर सवाल उठाते हुए भाजपा पर चुनावी बांड के माध्यम से जबरन वसूली का आरोप लगाया। उन्होंने लिखा, “पीएम मोदी की गारंटी 140 करोड़ भारतीयों के साथ एक क्रूर मजाक है।”

पीएम मोदी का जवाब
प्रधानमंत्री मोदी ने खड़गे पर पलटवार करते हुए लिखा कि कांग्रेस पार्टी लोगों के सामने बेनकाब हो चुकी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को एहसास हो गया है कि झूठे वादे करना आसान है, लेकिन उन्हें पूरा करना असंभव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *