प्रधानमंत्री का विजन, मुख्यमंत्री का संकल्प – The Viral Post
उत्तराखंडराजनीति

प्रधानमंत्री का विजन, मुख्यमंत्री का संकल्प

उत्तराखंड के विकास में मील का पत्थर साबित होगा निवेशक सम्मेलन

पहाड़ में लघु उद्योग लगने से खुलेंगे रोजगार के द्वार

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के विजन को साकार करने के लिए मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने तेजी से कदम बढ़ाए हैं। प्रधानमंत्री जी ने 5 नवम्बर 2021 को बाबा केदारनाथ की भूमि से कहा था कि 21 वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखण्ड का दशक होगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री के विजन को संकल्प के रूप में लेते हुए विकासशील योजनाओं पर काम शुरू कर दिया है। आगामी 8-9 दिसंबर को देहरादून में प्रस्तावित वैश्विक निवेशक सम्मेलन इसी की एक महत्वपूर्ण कड़ी है। यह सम्मेलन राज्य के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। आयोजन को सफल बनाने के लिए उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लोगो और वेबसाइट की लांचिंग भी मुख्यमंत्री कर चुके हैं।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी की इस दूरगामी पहल से उद्योपतियों और निवेशकों में खास उत्साह देखने को मिला है। किसी भी क्षेत्र, प्रदेश और देश के विकास का उद्योग ही मुख्य आधार होते हैं। मुख्यमंत्री उत्तराखंड में उद्योगों का जाल बिछाना चाहते हैं, इसलिए लगातार निवेशकों को उत्तराखंड आमंत्रित कर रहे हैं। मुख्यमंत्री मैदानी जिलों के साथ ही पर्वतीय जिलों में वहां के निवासियों की जरूरत और भौगोलिक परिस्थितियों के अनुसार विकास को गति देना चाहते हैं। वहां प्रदूषण रहित छोटे उद्योग लगाए जा सकते हैं। इससे जहां पर्वतीय क्षेत्रों का ढांचागत विकास हो सकेगा, वहीं रोजगार के द्वार भी खुलेंगे। निवेशक सम्मेलन में आए प्रस्तावों के आधार पर इसका खाका भी तैयार हो सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *