टीवी एक्ट्रेस शीन दास ने अपने नए शो कथा अनकही को लेकर साझा किए अपने विचार
पिया अलबेला एक्ट्रेस शीन दास अपनी अदाकारी और स्टाइल को लेकर खबरों में बनी रहती हैं। अब एक्ट्रेस नए शो कथा अनकही का हिस्सा बनने जा रही हैं, इस शो में एक्ट्रेस लीड रोल निभाएंगी। एक्ट्रेस ने इसको लेकर अपने विचार साझा किए हैं।
अपनी बात रखते हुए एक्ट्रेस ने कहा, हालांकि मैंने पहले कभी ऐसे कोई रीमेक नहीं किया, जब मेरे पास यह प्रोजेक्ट आया तो मेरे पास मना करने का कोई विकल्प नहीं था। और मैंने इस लव स्टोरी को करने के लिए हां कह दिया।
बॉलीवुड में ऊंचाई फिल्म से अपनी शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस इस शो कथा अनकही में कथा की बेस्ट फ्रेंड रीवा का किरदार निभाया है, जो कि हमेशा ही अपनी दोस्त की मदद करने के लिए तैयार रहती है।
इस शो में कथा का किरदार अदिति शर्मा ने निभाया है जो कि शो में बहुत सारी परेशानियों का सामना करती हैं क्योंकि उसका बेटा बहुत बीमार होता है। इसमें कथा की मदद उसकी दोस्त रीवा करती है। अभिनेत्री शीन दास ने अपने किरदार के बारे में आगे कहा, मेरा किरदार इस शो में बहुत ही प्यारा है इसीलिए आप इससे जुड़ पाएंगे। इसमें रीना और कथा के बीच बहुत ही प्यारा सा संबध दिखाया गया है जो कि एक-दूसरे के लिए हमेशा खड़ी रहती हैं। रीवा हमेशा ही कथा का दर्द और उसकी स्थिति समझती है।
शीन दास ने इस शो को लेकर आगे कहा, मुझे बहुत खुशी है और गर्व महसूस हो रहा है कि मैं इस शो का हिस्सा हूं। मैंने इतनी अच्छी टीम के साथ काम किया जो कि अपने आप में बहुत अच्छा अनुभव है मेरे लिए। कथा अनकही तुर्की ड्रामा का रीमेक है। इसमें मुख्य भूमिका में अदिति शर्मा और अदनान खान नजर आएंगे। यह शो सोनी एंटरटेनमेंट पर प्रसारित होगा।