होटल- ढाबों में शराब पिलाने वालों की अब खैर नहीं
हरिद्वार। जिले में पुलिस नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर पहले ही सचेत अवस्था में गश्त कर रही है, वहीं अब होटल- ढाबों में खुलेआम शराब पिलाने पर भी पुलिस ने अपना शिकंजा कसना शुरु कर दिया है। बीते दिन ज्वालापुर क्षेत्र के एक ढाबा जुर्स कंट्री के पास अन्नपूर्णा मैगी ढाबा में शराब पिलवाने पर पुलिस ने ढाबा संचालक दिलीप कुमार निवासी टोला सनीमा थाना बख्तियारपुर पटना बिहार हाल ही में नयागांव ज्वालापुर निवासी को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही 24 लोगों का चालान भी काटा है, जिसमें कार सवार और मोटरसाइकिल सवार लोग शामिल है। दरअसल हम देखते है कि आज कल लोगों ने होटल- ढाबों को भी शराब का अड्डा बना दिया है। होटल मालिक भी अपनी अच्छी- खासी कमाई करने के लिए शराबियों को अंदर बिठाकर शराब पिला रहे है, लेकिन अब हरिद्वार जिले में पुलिस इस ओर सख्त रुख अपना रही है।
जिले को नशा मुक्त करने के साथ ही अवैध तरीके से होटलों पर शराब पिलाने वालों के खिलाफ भी पुलिस अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है। जिले में इस तरह की हरकतों को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, इसके लिए पुलिस अब पूरी तरह से सख्त रुख अपना रही है। ज्यादार जगहों पर यह भी देखा जा रहा है, कि लोग अपनी कार को साइड में खड़ा करके उसमें दारु पी रहे होते है। पुलिस ने इन पर भी शिकंजा कसना शुरु कर दिया है। एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर पुलिस ने कई इलाकों में अभियान चलाकर शराब पिलाने वालों पर कार्रवाई की है, साथ ही ज्वालापुर क्षेत्र के एक ढाबा संचालक को भी गिरफ्तार किया है।