18 वर्ष की उम्र पूरी करने वालों को अब साल में चार बार मिलेगा मतदाता बनने का मौका
देहरादून। 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवाओं को अब वर्ष में चार बार मतदाता बनने का मौका दिया जाएगा। विशेष यह कि जनवरी, अप्रैल, जुलाई और अक्टूबर 2023 में 18 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले युवा इस वर्ष आठ दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। जब भी ये मतदाता 18 वर्ष की आयु पूरी करेंगे, उस तिमाही में बनने वाली मतदाता सूची में उनका आवेदन शामिल कर लिया जाएगा। इससे युवाओं को बार-बार आवेदन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सी रविशंकर ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि युवाओं के जल्दी आवेदन करने से फायदा यह होगा कि उन्हें जनवरी के बाद पूरे समय आवेदन करने के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम बुधवार से शुरू कर दिया गया है।मतदाता सूची में नाम शामिल करने अथवा इसमें बदलाव के लिए आठ दिसंबर तक आवेदन किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि इस अवधि में 19 व 20 नवंबर और तीन व चार दिसंबर को विशेष अभियान भी चलाया जाएगा। इस दौरान नजदीकी मतदान केंद्र में जाकर मतदाता बनने, नाम कटवाने अथवा पते में बदलाव आदि कार्य के लिए आवेदन किया जा सकता है।
मतदाताओं का नाम शामिल करने के लिए चलाया जा रहा जागरुकता अभियान
लिंगानुपात में नजर आ रहा काफी अंतर
राज्य मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि टिहरी गढ़वाल, पौड़ी व अल्मोड़ा में जनसंख्या के अनुसार लिंगानुपात में काफी अंतर नजर आ रहा है। इसे देखते हुई इन तीन जिलों में शत-प्रतिशत पात्र महिलाओं के नाम पंजीकृत कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में आमजन को जागरूक करने के लिए बुधवार को सुबह वाकाथान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वाकाथान घंटाघर से शुरू होकर सचिवालय में समाप्त हुई। इसमें मुख्य निर्वाचन अधिकारी सी रविशंकर, संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रताप शाह व सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी मस्तू दास समेत विभागीय अधिकारी शामिल थे।