देश के पहली महिला आईपीएल की पांच टीमों से होगी शुुरुआत
हिमाचल। देश में अगले वर्ष 2023 में होने वाले पहले महिला इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की शुरुआत पांच टीमों से की जाएगी। इसमें देश के साथ विदेश की महिला क्रिकेटरों को भी आईपीएल खेलने का मौका मिलेगा। धर्मशाला में आयोजित हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के चुनावों के बाद आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन अरुण सिंह धूमल ने यह बात साझा की। उन्होंने कहा कि पहले महिला आईपीएल की शुरुआत पांच टीमों के साथ की जाएगी। इसके बाद टीमों की संख्या को लेकर आईपीएल गवर्निंग काउंसिल में फैसला होगा।
अरुण धूमल ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग वर्ल्ड लीग और फुटबाल लीग से ज्यादा प्रभावी और कामयाब रहा है। सबसे बड़ी चुनौती और सबसे बड़ा मौका है, जो हमने महिला आईपीएल की घोषणा की है। आने वाले सीजन में आईपीएल केवल पुरुष खिलाड़ियों का ही नहीं होगा। हमारा प्रयास है कि अगले साल से महिला आईपीएल भी हो।