Saturday, September 30, 2023
Home ब्लॉग सिद्धू, पीके का ठीकरा प्रियंका पर

सिद्धू, पीके का ठीकरा प्रियंका पर

कांग्रेस कमाल की पार्टी है। खत्म होने की कगार पर है लेकिन पार्टी के अंदर न साजिशें थम रही हैं और न गुटबाजी। कांग्रेस नेताओं का एक खेमा पहले दिन से प्रियंका गांधी वाड्रा के खिलाफ साजिश में लगा हुआ है और अब पिछले तीन साल में हुई तमाम गड़बडिय़ों का ठीकरा उनके ऊपर फोड़ रहा है। हैरानी की बात है कि बहन के साथ बेइंतहां दोस्ती और प्रेम दिखाने वाले राहुल गांधी भी इस पर चुप हैं। असलियत यह है कि अपने को राहुल गांधी का करीबी बताने वाले नेता ही इस काम में लगे हैं।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कुछ नेताओं की ओर से मीडिया में यह खबर प्लांट कराई जा रही है कि प्रशांत किशोर को कांग्रेस में लाने का प्रयास प्रियंका गांधी वाड्रा का था। मीडिया में कुछ लोगों को बताया गया कि प्रियंका ही पहले भी उनको लेकर आई थीं और दूसरी बार भी उन्हीं के कहने से प्रशांत ने अपना प्रेजेंटेशन तैयार किया और कांग्रेस को दिखाया। इसी खेमे ने यह प्रचार कराया कि प्रशांत किशोर ने प्रियंका को कांग्रेस अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव दिया था, जिसका खंडन खुद प्रशांत को करना पड़ा। असल में उन्होंने राहुल या प्रियंका में किसी को अध्यक्ष नहीं बनाने की सलाह दी थी। बहरहाल, पूरे पीके प्रकरण का ठीकरा प्रियंका पर फोड़ कर राहुल खेमे के नेता इस बात का श्रेय ले रहे हैं कि उन्होंने कांग्रेस को बचा लिया।
इसके साथ ही पंजाब के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के प्रकरण का ठीकरा भी प्रियंका पर फोड़ा जा रहा है। कहा जा रहा है कि प्रियंका ही सिद्धू को लेकर आई थीं और उन्हीं की जिद पर उनको प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनाया गया। उसके बाद की कहानी सब जानते हैं कि किस तरह सिद्धू ने पूरी पार्टी को निपटा दिया। इसके लिए प्रियंका को जिम्मेदार बताने वाली राहुल की टीम के सदस्य मीडिया में यह भी खबर प्लांट कर रहे हैं राहुल के करीबी राजा अमरिंदर सिंह बरार को प्रदेश अध्यक्ष बना कर उस गलती को ठीक किया गया है।

पिछले तीन साल की कांग्रेस की हार और गड़बडिय़ों का ठीकरा प्रियंका पर फोडऩे के लिए लोकसभा चुनाव का मुद्दा भी निकाला गया और याद दिलाया जा रहा है कि कैसे प्रियंका ने अमेठी और रायबरेली में चुनाव लड़वाया और राहुल को अमेठी जैसी सीट से नहीं जीता सकीं। और फिर विधानसभा चुनाव में भी पार्टी उनके चेहरे पर लड़ी तो दो सीटें मिलीं और ढाई फीसदी से कम वोट मिले। तभी प्रियंका के एक करीबी नेता का कहना है कि गलत समय पर साजिश के तहत प्रियंका को सक्रिय राजनीति में लाया गया और उत्तर प्रदेश का जिम्मा सौंपा गया। प्रियंका के करीबी चाहते थे कि एक राज्य की जिम्मेदारी देने की बजाय उनको सभी राज्यों के प्रचार में भेजा जाए। लेकिन यूपी के बाहर बाकी राज्यों में उनकी भूमिका बहुत सीमित रखी गई ताकि अगर कांग्रेस जीते तो श्रेय राहुल को मिले।

RELATED ARTICLES

मेडिकल पढ़ाई की गुणवत्ता क्या रह गई?

अजीत द्विवेदी वैसे तो पिछले कुछ समय से जीवन के हर क्षेत्र में गिरावट आ रही है। हर चीज की गुणवत्ता खराब हो रही है।...

समान नागरिक संहिता पर क्या हो रहा है?

क्या केंद्र सरकार जस्टिस रंजना प्रकाश देसाई कमेटी की सिफारिशों के आधार पर देश में समान नागरिक कानून लागू करेगी? इस मामले की क्रोनोलॉजी...

मोदी की बेफिक्री या गणित?

हरिशंकर व्यास समझ नहीं आता कि कनाडा में जांच के गंभीर रूप लेने की भनक या खबर और खुद प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से बातचीत के...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest Post

स्वास्थ्य सचिव ने पौड़ी के कई अस्पतालों की खामियों पर लगाई फटकार

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थलीसैंण, पाबौ- पैठाणी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तिरपालीसैण का किया निरीक्षण पौड़ी। स्वास्थ्य सुविधाओं और डेंगू महाअभियान की जमीनी हकीकत जानने स्वास्थ्य सचिव...

यू.के. भ्रमण रहा सफल, 12500 करोड़ रूपये से अधिक के निवेश प्रस्तावों पर हुआ करार- सीएम धामी

मुख्यमंत्री कार्यालय में एक उत्तराखण्ड अप्रवासी सेल बनाया जायेगा- सीएम ब्रिटेन के पर्यटन मंत्री के साथ बैठक में उत्तराखण्ड और ब्रिटेन के बीच पर्यटकों की...

भारत से मोबाइल फोन निर्यात 45,000 करोड़ रुपये के पार, ये कंपनी सबसे आगे

नई दिल्ली। मेक इन इंडिया’ पहल को बढ़ावा देते हुए, भारत ने चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-अगस्त की अवधि के बीच 5.5 बिलियन डॉलर (45,000...

उत्तराखंड वन विभाग को जंगलों की सुरक्षा के लिए मिले 100 नए वनकर्मी

देहरादून। उत्तराखंड वन विभाग को शुक्रवार को 100 नए वनकर्मी मिल गए, जो कि जंगलों की सुरक्षा में जुटेंगे। इसमें 77 सिपाही और 23 दारोगा...

टमाटर से बनाएं ये 5 फेस मास्क, त्वचा संबंधित कई समस्याओं से मिलेगा छुटकारा

टमाटर विटामिन ए, के और सी, आयरन, मैग्नीशियम, एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटी-इंफ्लेमेटरी और फास्फोरस जैसे पोषक तत्वों से भरपूर होता है। इस कारण टमाटर से बने...

पेपर लीक प्रकरण के बाद फिर से उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग कराएगा समूह-ग की 23 भर्तियां

देहरादून। पेपर लीक प्रकरण के दौरान हाथ से छीनी गई समूह-ग की 23 भर्तियों को अब अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) ही कराएगा। ये भर्तियां...

एशियाई खेल- भारतीय निशानेबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन, भारत के खाते में जोड़े चार पदक

नई दिल्ली। एशियाई खेलों का छठे दिन शुक्रवार (29 सितंबर) को भारतीय निशानेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। महिला और पुरुष खिलाड़ियों ने मिलकर चार पदक...

आज से शुरु हुआ श्राद्ध पक्ष, यहां पढ़े कब, कैसे और किस तिथि को करें अपने पूर्वजों का श्राद्ध

देहरादून। पूर्वजों के प्रति सम्मान व श्रद्धा का प्रतीक श्राद्ध पक्ष आज से शुरू हो रहा है। पूर्णिमा व प्रतिपदा श्राद्ध आज ही होंगे। इसके...

सलमान खान की टाइगर 3 का धमाकेदार टीजर हुआ रिलीज

जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस देख उड़ जाएंगे होश सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म ‘टाइगर 3’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं...

दो युवकों के शव मिलने के बाद मणिपुर में फिर भड़की हिंसा

डीसी ऑफिस में की तोडफ़ोड़, गाडियां भी फूंकी इंफाल। जुलाई में लापता हुए दो युवकों के शवों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद...