उत्तरकाशी की धरासू झील से SDRF ने किया अज्ञात शव बरामद
उत्तरकाशी। धरासू झील से SDRF की टीम ने एक अज्ञात शव बरामद किया है, थाना धरासू से SDRF की टीम को सूचित किया गया कि धरासू झील में एक अज्ञात शव दिखाई दे रहा है, जिसे बरामद किए जाने हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है। उक्त सूचना पर पोस्ट चिन्यालीसौड़ में व्यवस्थापित SDRF टीम मौके पर घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
स्थानीय पुलिस द्वारा बताई गई जगह पर SDRF टीम द्वारा सर्चिंग के दौरान उक्त अज्ञात शव को बरामद कर लिया गया, जिसके उपरांत शव को बॉडी बैग के माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर अग्रिम कार्यवाही हेतू जिला पुलिस के सुपर्द कर दिया गया है।