Tuesday, December 12, 2023
Home क्राइम नयी बाइक का शौक पूरा करने के लिए की लूट, अब जेल...

नयी बाइक का शौक पूरा करने के लिए की लूट, अब जेल में कटेंगी रातें

बाबा से 3 लाख से अधिक की लूट की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त को गोविन्दघाट पुलिस ने किया गिरफ्तार

चमोली। थाना गोविन्दघाट पर आकर रामलखन हनुमान दास निवासी पाण्ड़ुकेश्वर जनपद चमोली उम्र 52 वर्ष ने तहरीर दी कि वह 10-12 वर्षों से पाण्डुकेश्वर में रहता है और दान दक्षिणा से अपना जीवन यापन करता हूँ। रात्रि को 1 बजे के आसपास तीन लड़के लगभग 18-20 वर्ष उम्र के मेरे पास आये व मुझ से बीड़ी माचिस माँगने लगे। मेरे द्वारा मना करने पर मेरे साथ गाली गलौच की व मेरे हाथ से पोटली जबरदस्ती छीन कर स्कूटी में भाग गये। मेरी पोटली में दान दक्षिणा के 2-3 लाख रुपये व चांदी के गिलास व पहनने के कपड़े थे। तहरीर के आधार पर थाना गोविन्दघाट पर मु0अ0सं0 03/2022 धारा 392,504 भा.द.वि पंजीकृत किया गया एवं अभियुक्तों की तलाश प्रारम्भ की गई जिसकी सूचना उच्चाधिकारीगण को दी गयी।

उपरोक्त लूट की घटना का यथाशीघ्र अनावरण करने हेतु  पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे द्वारा घटना गंभीर प्रकृति का होने के कारण गंभीरता से संज्ञान लिया गया एवं मुकदमे से संबंधित अभियुक्तो व माल की बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया। जिसमे पुलिस उपाधीक्षक चमोली धन सिंह तोमर के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष गोविन्दघाट नरेन्द्र सिंह द्वारा आवश्यक कार्यवाही करते हुए विनोद चौरसिया के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। जिसपर गठित टीम द्वारा बाबा द्वारा बताये गये हुलिये के व्यक्तियों की तलाश शुरु की गयी एवं घटनास्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों का गहनता से अध्ययन किया गया व अपने स्तर से गठित जानकारियों की कडी को जोडते हुए अभियुक्तगणों के फोटो तैयार किए गए व अभियुक्तो की तलाश हेतु सुरागरसी पतारसी की गयी।

गठित पुलिस टीम द्वारा दिनाँक 23 जून को विष्णुप्रयाग पुल से पहले बलदौडा पुल को जाने वाले रास्ते में आकस्मिक चैकिंग की गयी। बताये गये हुलिये के अनुसार 01 बाईक आती हुयी दिखी जिन्हें रोकने का कहा गया तो उनके द्वारा धीरे से बाईक को पीछे मोडने का प्रयास किया गया। बाबा से पूछने पर बताया कि ये ही तीनों लड़के थे जिन्होनें उस रात को मेरे साथ लूट की थी। जिस पर अभियुक्त 1- अखिलेश पुत्र गुड्डू लाल निवासी फॉरेस्ट कॉलोनी जोशीमठ उम्र- 18 वर्ष व दो नाबालिक किशोरों को मौके से संरक्षण में लेकर लूट की घटना का सफल अनावरण किया गया एंव वादीगण तथा उच्चाधिकारीगणो द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की गई।

अभियुक्तों की जुबानी –
पूछताछ में प्रकाश में आया कि अभियुक्तों द्वारा 1 सप्ताह पूर्व इस लूट की साजिश रची गयी थी। उस दिन तीनों जोशीमठ में मिले थे व प्लानिंग कर स्कूटी से पाण्डुकेश्वर आए थे। रात को सभी आस पास के दुकानदारों के सोने के पश्चात हमारे द्वारा बाबा के मुँह पर कंबल डालकर तकिया के नीचे रखी पोटली को लेकर स्कूटी से वापस जोशीमठ भाग गये। पोटली को खोलकर देखा तो उसमें काफी रुपये व एक चाँदी का गिलास व कुछ कपड़े थे। अगली सुबह हम बस में बैठकर बाईक खरीदने देहरादून के लिए निकल गये। फिर हमारे द्वारा राजपुर रोड़ देहरादून से दो बाईक प्लसर NS 200 व 160 CC कुल 2 लाख 85 हजार कीमत की खरीदी।

पोटली में कुल 03 लाख रुपये थे जिसमें से कुछ हमारे द्वारा अपनी मौज मस्ती में खर्च कर दिए गए। दोनों बाईकों को लेकर हम वापस जोशीमठ आ गए। परिवार जनों द्वारा पूछने पर बताया गया कि ये दोनों बाईक हमारे खुद के पैसों से ली गयी है। अखिलेश की तलाशी लेने पर उसके ट्राउजर से 1200 बरामद हुए व लूट के पैसों से खरीदी गयी प्लसर NS 200, चाँदी का गिलास व घटना में प्रयुक्त टीवीएस NTORQ को कब्जे पुलिस लिया गया। मामला लूट का होने के कारण धारा 411 व 120 B की बढ़ोतरी की गयी। गिरफ्तार अभियुक्त को माननीय न्यायालय जोशीमठ व दोनो किशोरों को किशोर बोर्ड गोपेश्वर में पेश किया जा रहा है।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
1- अखिलेश पुत्र गुड्डू लाल निवासी मैन फॉरेस्ट कॉलोनी थाना जोशीमठ उम्र-18 वर्ष

बरामद माल-
1 प्लसर NS-200, 1 प्लसर NS-160, टीवीएस NTORQ स्कूटी, चाँदी का गिलास

RELATED ARTICLES

दोस्त की बेटी के साथ छह माह तक किया दुष्कर्म, पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज

हरिद्वार। एक किशोरी से उसके पिता का दोस्त छह माह से दुष्कर्म करता रहा। पत्नी की मौत के बाद आरोपित ने दोस्त की बेटी को...

आठ साल की बेटी को खूंटी से बांधकर की बेरहमी से हत्या, पिता को उम्रकैद की सजा

हरियाणा। सोनीपत में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश शैलेंद्र सिंह ने आठ साल की बेटी को खूंटी से बांधकर बेरहमी से पीटने के साथ प्लास...

कॉलेज से घर लौट रही छात्रा पर धारदार हथियार से किया हमला, मुकदमा दर्ज

बिलासपुर। सहेली के साथ कॉलेज से पैदल घर लौट रही छात्रा पर एक युवक ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। छात्रा के गले में...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest Post

जम्मू कश्मीर से अनु 370 हटाने सम्बंधी फैसले पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर देश हित में- सीएम धामी

ऐतिहासिक फैसले से जम्मू-कश्मीर के लोग देश की मुख्यधारा से जुड़ सकेंगे देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उच्चतम न्यायालय का जम्मू कश्मीर...

सीएम ने पी.आर.डी. स्वयं सेवकों के हित में की अहम घोषणा

पीआरडी स्थापना दिवस पर मानदेय,वर्दी व धुलाई भत्ते में वृद्धि पी.आर.डी. स्वयं सेवकों के हित में कई कदम उठाए -सीएम पीआरडी कर्मियों के निधन पर 70...

दोस्त की बेटी के साथ छह माह तक किया दुष्कर्म, पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज

हरिद्वार। एक किशोरी से उसके पिता का दोस्त छह माह से दुष्कर्म करता रहा। पत्नी की मौत के बाद आरोपित ने दोस्त की बेटी को...

वाहनों का टैक्स अब बढ़ेगा हर साल, प्रस्ताव हो रहा तैयार

देहरादून। राज्य में मालवाहक और सवारी वाहनों का टैक्स हर साल बढ़ेगा। परिवहन विभाग इसका प्रस्ताव तैयार कर रहा है। कैबिनेट में प्रस्ताव लाने की...

आईफोन यूजर्स के लिए बड़ी खबर- एप्पल ने आईमैसेज सॉल्यूशन बीपर मिनी ऐप को किया ब्लॉक

सैन फ्रांसिस्को। एंड्रॉइड के लिए आईमैसेज सॉल्यूशन बीपर मिनी को यूजर्स के लिए ब्लॉक किए जाने के बाद, एप्पल ने कहा है कि उन्होंने आईमैसेज...

महाराज ने विष्णु देव साय के छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री बनने पर दी बधाई

आदिवासी समाज से मुख्यमंत्री बना कर विरसामुंडा के संकल्प को पूरा किया- महाराज देहरादून। छत्तीसगढ़ में भाजपा विधायक दल की बैठक में कुंकुरी विधानसभा क्षेत्र...

अक्षय, शाहरुख और अजय देवगन को केंद्र सरकार का नोटिस, गुटखा कंपनियों के विज्ञापन के मामले में कार्रवाई

लखनऊ। केंद्र सरकार की ओर से इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच को सूचित किया गया है कि अभिनेता अक्षय कुमार, शाहरुख खान और अजय देवगन...

इन्वेस्टर्स समिट के एक्ज़ीबिशन एरिया में बड़ी संख्या में पहुँचे स्कूली छात्र और आम जनता

मुख्यमंत्री के निर्देश पर सोमवार को भी खुला रहेगा उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट” के आयोजन स्थल पर “एग्जीबिशन एरिया” देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के...

सर्दियों में भुट्टा खाना क्यों है फायदेमंद, जानिए इसके पीछे का साइंटिफिक रिजन

भुट्टा, मकई, कॉर्न से पूरी दुनिया में जाना जाने वाला मक्का एक ऐसा अनाज है जो बहुत ज्यादा सेहतमंद होता है. इसमें विटामिन, फाइबर,...

मुख्यमंत्री ने किया विकास पुस्तिका सशक्त नेतृत्व, समृद्ध उत्तराखण्ड का विमोचन

राज्य स्थापना के इस कालखण्ड में स्थापित हुये विकास के नये प्रतिमान उत्तराखण्ड को देश का अग्रणी राज्य बनाना हमारी प्रतिबद्धता -मुख्यमंत्री देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह...