ऋषिकेश: जल लेने गया युवक डूबा गंगा में, SDRF की सर्चिंग जारी
ऋषिकेश। घर से पूजा के लिए गंगाजल लेने गया, युवक गंगा में डूबा। जिसकी खोज के लिए एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर सर्च अभियान प्रारंभ कर दिया है।
शनिवार की सुबह मिली जानकारी के अनुसार चंद्रेश्वर नगर निवासी नितिन 19 वर्ष पुत्र राकेश कुमार घर से पूजा के लिए दयानन्द घाट ,शीशम झाड़ी में गंगाजल लेने गया था। कि अचानक उसका पांव फिसल गया जिसे बहते देख वहां मौजूद लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। जब तक वह कुछ समझ पाते वह काफी दूर बह गया था, जिसकी सूचना मुनी की रेती पुलिस को दी गई, जहां से एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और नितिन की तलाश में सर्च अभियान प्रारंभ कर दिया है।