सिद्धपीठ सुरकंडा देवी रोपवे का संचालन पांच दिनों के लिए पूरी तरह बंद, जानिए वजह
टिहरी। सिद्धपीठ सुरकंडा देवी रोपवे का संचालन सोमवार (आज) से पांच दिनों तक पूरी तरह से बंद रहेगा। सुरकंडा देवी रोपवे कंपनी के प्लांट मैनेजर निजामुद्दीन सैफी ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि सुरकंडा देवी रोपवे प्रोजेक्ट आज से 23 सितंबर तक रूटीन चेकअप व निरीक्षण के लिए बंद रहेगा।
बताया कि प्रत्येक छह माह में रोपवे की चेकिंग और अन्य जरूरी टेस्टिंग की जाती है जिससे इस अवधि में रोपवे का संचालन नहीं किया जाता है। उन्होंने जिला पर्यटन अधिकारी को भेजे पत्र में बताया कि 19 से 23 सितंबर तक सुरक्षा की दृष्टि से पांच दिन के लिए रोपवे सेवा बंद रहेगी।