नए साल पर मसूरी को जाम से बचाने के लिए कई मार्गों पर लागू रहेगी वन-वे व्यवस्था – The Viral Post
उत्तराखंड

नए साल पर मसूरी को जाम से बचाने के लिए कई मार्गों पर लागू रहेगी वन-वे व्यवस्था

देहरादून।  नए साल की पूर्व संध्या पर मसूरी को जाम से बचाने के लिए कई मार्गों पर वन-वे व्यवस्था लागू रहेगी। वहां पर निर्धारित पार्किंग स्थलों के फुल हो जाने पर वैकल्पिक स्थलों को चिन्हित किया गया है। सबसे पहले शहर के बाहर की पार्किंग में गाड़ियां पार्क होंगी। इसके बाद अन्य वाहनों को आगे भेजा जाएगा। एसपी ट्रैफिक अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने सभी लोगों से इस व्यवस्था में सहयोग करने की अपील की है।

वहीं, नए साल का जश्न मनाने वही पर्यटक मसूरी जा पाएंगे जिनकी पहले से होटलों में बुकिंग होगी। इसके अलावा बाहर से आने वाले पर्यटकों को देहरादून शहर में भी एंट्री नहीं दी जाएगी। उन्हें वाया कैंट और रिंग रोड निकाला जाएगा। स्थानीय लोगों को इसमें छूट रहेगी। कुठाल गेट पर वाहनों की सघन चेकिंग होगी।

यह है प्लान 
– किंगक्रेग से आने वाले वाहनों को लाईब्रेरी चौक से चंडाल गढ़ी तिराहे की ओर डायवर्ट किया जायेगा।
– कैम्प्टी की ओर से आने वाले वाहनों को कंपनी गार्डन से हाथीपांव की ओर डायवर्ट किया जायेगा।
– मसूरी मालरोड पर वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।

पार्किंग स्थल का प्लान 
– सबसे पहले शत प्रतिशत वाहनों को किंगक्रेंग पार्किंग में पार्क किया जायेगा।
– किंगक्रेग पार्किंग फुल होने पर वाहनों को लाईब्रेरी की तरफ भेजा जाएगा। लाईब्रेरी चौक पर एमडीडीए पार्किंग (लाइब्रेरी स्टैंड के पास) और कैम्पटी स्टैंड मल्टी स्टोरेज पार्किंग में पार्क कराया जायेगा।
– लाईब्रेरी और कैम्पटी स्टैंड पर मल्टी स्टोरेज पार्किंग फुल होने की स्थिति में मॉर्डन स्कूल की पार्किंग में वाहन पार्क कराये जायेंगे।
– यदि लाईब्रेरी टैक्सी स्टैंड व कैम्प्टी स्टैंड पर मल्टी स्टोरेज पार्किंग फुल हो जायेगी तब छोटे वाहनों को किंगक्रेग से पिक्चर पैलेस की तरफ भेजा जाएगा और बड़े वाहन किंगक्रेग पर बनी पार्किंग में ही पार्क कराये जायेंगे।
– यदि पिक्चर पैलेस पर एमडीडीए पार्किंग व अन्य पार्किंग फुल हो जायेगी तब वाहनों को किंगक्रेग से बाटा मोड़ की ओर सड़क किनारे पार्क कराया जाएगा। किंगक्रेग से बड़े मोड़ तक मार्ग वन वे रहेगा।
– लाईब्रेरी से किंगक्रेग तक के मार्ग पर अत्यधिक ट्रैफिक दबाव होने की स्थिति में प्लान के मुताबिक देहरादून से मसूरी आने वाले वाहनों को गज्जी बैंड से हाथीपांव तिराहे की ओर डायवर्ट कर वेवर्ली चौक से जीरो प्वाइंट की ओर भेज दिया जायेगा।

मसूरी से देहरादून जाने वालों के लिए 
– वाहनों को किंगक्रेग से जेपी बैंड, यहां से बार्लोगंज की तरफ डायवर्ट कर झड़ीपानी की ओर से मैन रोड पर भेजा जायेगा, जो कि वन वे रहेगा।
– पिक्चर पैलेस की ओर से जाने वाले वाहनों को बाटा मोड़ से वाइन वर्ग एलन स्कूल होते हुए जेपी बैंड से बार्लोगंज की ओर डायवर्ट कर झड़ीपानी से होते हुए मैन रोड की ओर भेजा जाएगा।
– लाल टिब्बा से आने वाले वाहनों को मलिगार तिराहे से डायवर्ट करते हुए बुडस्टॉक स्कूल के नीचे से जेपी बैंड और जेपी बैंड से बार्लोगंज की ओर डायवर्ट कर झड़ीपानी होते हुए मैनरोड की ओर भेजा जायेगा ।
– धनोल्टी-बाटाघाट से आने वाले ट्रैफिक को जेपी बैंड से बार्लोगंज की ओर डायवर्ट करके झड़ीपानी से होते हुए मैनरोड की तरफ भेजा जायेगा

मसूरी क्षेत्र में पार्किंग स्थल 
– पिक्चर पैलेस से लंढौर रोड, जैन धर्मशाला तक रोड के दाहिनी ओर और नगर पालिका पार्किंग
– कंपनी गार्डन रोड पर
– एमडीडीए की लाईब्रेरी पार्किंग
– नगर पालिका जाने वाले मार्ग पर
– पिक्चर पैलेस टैक्सी स्टैंड
– सिलिस्टॉन पार्किंग पिक्चर पैलेस
– एमडीडीए पार्किंग लंढौर
– टॉउन हाल पार्किंग नगर पालिका कुलड़ी
– किंगक्रेग पार्किंग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *