मध्यप्रदेश की युवती के साथ शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म
हरिद्वार। मध्य प्रदेश की युवती ने रानीपुर क्षेत्र निवासी एक युवक पर धर्म बदलकर व शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और अश्लील वीडियो बनाकर प्रसारित करने के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज किया है। मध्य प्रदेश के निमछ थाना क्षेत्र निवासी एक युवती ने कलियर थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह वर्ष 2021 में उत्तराखंड आई थी। इसी दौरान उसका परिचय एक युवक से हुआ था। उसने अपना नाम उस दौरान फरमान निवासी राजपुर, थाना रानीपुर बताया था। उसने शादी का झांसा देकर उसके साथ संबंध बनाए थे। इस दौरान युवक ने उसकी अश्लील वीडियो भी बनाई। करीब चार माह तक वह युवक के साथ रही थी।
युवती ने जब शादी के लिए दबाव बनाया तो युवक ने बहाना बनाकर उसे टाल दिया। इसके बाद युवती अपने घर आ गई। युवती ने स्वजन को पूरे मामले से अवगत कराया। इसके बाद स्वजन ने युवक के बारे में जानकारी जुटाई तो पता चला कि उसका असली नाम सोनू राजपूत निवासी रानीपुर जिला हरिद्वार है
अब युवक संबंध बनाने के लिए युवती पर दबाव डाल रहा है। ऐसा न करने पर उसका अश्लील वीडियो प्रसारित करने की धमकी दे रहा है। पीड़ित ने इसे लेकर कलियर पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर सोनू राजपूत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं देहरादून में महिला डेंटिस्ट से छेड़छाड़ करने के मामले में पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने अस्पताल के चिकित्सक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।
डेंटिस्ट ने पुलिस को बताया कि वह शिमला बाइपास स्थित एक डेंटल क्लीनिक में 30 नवंबर से प्रैक्टिस कर रही है। बीते शुक्रवार को अस्पताल के चिकित्सक डा. होशियार सिंह ने शराब के नशे में उनके साथ छेड़छाड़ की। इसके बाद उन्होंने उसे थप्पड़ मारा तो आरोपित ने उसने गाली-गलौज की।
इसके बाद मौके से फरार हो गया। बताया कि घटना से पूर्व आरोपित उनका मोबाइल नंबर भी मांग रहा था। जब उन्होंने चिकित्सक की पत्नी से शिकायत की तो आरोप है कि उन्होंने भी इस बात को नजर अंदाज कर दिया। पटेलनगर कोतवाली के इंस्पेक्टर सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि आरोपित चिकित्सक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।