अजय ढौंडियाल की दिलकश आवाज में सुनिए उम्मीदों के धामी गीत, सोशल मीडिया में तेजी से हो रहा है वायरल, आप भी सुनिए और शेयर कीजिए
देहरादून। अजय ढौंडियाल पत्रकारिता में जितना बड़ा नाम है उतना ही बड़ा नाम वह उत्तराखंड लोकसंस्कृति, गींत-संगीत में भी हैं। उत्तराखंडी लोकसंस्कृति के ध्वजवाहक गीतकारों में से एक स्वर्गीय हीरा सिंह राणा को अपना गुरू मानने वाले अजय ढौंडियाल अब तक कई गीत गा चुके हैं। मखमली आवाज के धनी अजय ढौंडियाल एक बार फिर चर्चाओं में है अपने नए गीत उम्मीदों के धामी को लेकर। सीएम धामी के विकास कार्यों पर बना यह गीत सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
आपको जानकर हैरानी होगी कि यह गीत अजय ढौंडियाल ने मोबाइल पर रिकार्ड किया था। यह गीत 2 महीने पहले सोशल मीडिया पर आ गया था। कुमांउनी बोली का यह गीत जितना सुंदर गाया है उतनी ही सुंदर रचना भी है। आप सुनिए गीत और शेयर कीजिए।