जानिए 5G स्पेक्ट्रम आ जाने से आपके जीवन में क्या होगा बदलाव
फिल्म और वेब सीरीज को अच्छी क्वालिटी में देख सकते हैं :-
5G नेटवर्क पर आप बिना बफर हुए बहुत ही आराम से हाई क्वालिटी में फिल्म और वेबसीरीज देख सकते हैं। आप 720P-1080P से आगे निकल कर 4K पर भी स्ट्रीमिंग का आनंद ले सकते हैं। 5G के साथ आप हाई स्पीड और लो लेटेंसी का लाभ उठा सकते हैं, जिससे हाई डेफिनेशन, लाइव टीवी स्ट्रीमिंग और वीडियोज देखना आसान हो जाएगा और वह भी बिना किसी रुकावट के।
आसानी से कर सकते हैं वर्क-फ्रॉम-होम :-
कोरोना के बाद से ही कई कंपनियों में हाइब्रिड मोड में काम हो रहा है जिसकी वजह से कई सारे एम्प्लोयी घर से काम कर रहे हैं जिन्हें तेज इंटरनेट की जरूरत होती है ताकि वो आसानी से अपने ऑफिस की मीटिंग्स, कांफ्रेंस कॉल और फाइल सबमिशन कर सके. ऐसे में 5G के आ जाने से आपके वर्क-फ्रॉम-होम को काफी बूस्ट मिलेगा और आप काफी तेजी से बिना बफरिंग काम कर सकते हैं।
ऑनलाइन और क्लाउड गेमिंग का मौका :-
आज के समय में लोग लाइव स्ट्रीमिंग वाले गेमिंग के काफी शौकीन है मगर ये 4G वाले स्पेक्ट्रम पर पॉसिबल नहीं है, क्योंकि वह काफी स्लो है। इसलिए 5G के आने से आप काफी तेजी से ऑनलाइन गेमिंग का आनंद लेने के साथ-साथ क्लाउड गेमिंग भी कर सकते हैं।
स्वास्थ्य के क्षेत्र में आएगी तेजी :-
5G आने से आप हाई डिफिनेशन क्वालिटी लाइव स्ट्रीमिंग और वायरलेस कनेक्शन के जरिए डॉक्टर से घर बैठे मेडिकल सुविधाएं ले सकेंगे। इसे आपको काफी लाभ होगा।
स्मार्ट सिटी का सपना होगा साकार :- 5G के आने से डिजिटलीकरण को काफी तेजी से बूस्ट मिलेगा। इससे आपके ऑनलाइन ट्रांजेक्शन से लेकर टिकट बुकिंग आदि जैसे ऑनलाइन काम चंद मिनटों में हो सकेगा। साथ ही, आपको कैब के लिए घंटों इंतजार नहीं करना होगा। वह 5G की फास्ट कनेक्टिविटी से बहुत ही आसानी से आपके पास आ जाएगी।