Monday, September 25, 2023
Home ब्लॉग देश के लिए कांग्रेस जरूरी है

देश के लिए कांग्रेस जरूरी है

श्रीगोपाल नारसन

पांच राज्यो में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्रीगोपाल नारसन का कहना है कि देश का धर्मनिरपेक्ष स्वरूप बना रहे और देश के कल कारखाने व संस्थान सुरक्षित रहे इसके लिए कांग्रेस को सत्ता में लाना जरूरी है।एक बयान में उन्होंने कहा कि जब से मोदी सरकार आई है तब से देश मे धर्म के नाम पर लोगो को बांटने का काम सत्ता में बैठे लोग ही कर रहे है,जो बेहद चिंताजनक है।भारतीय संविधान की मूल भावना हमे जाति धर्म के विभेद से अलग रखती है,ऐसे में हमे किसी वर्ग विशेष न तो वोट के लिए कीचड़ उछालना चाहिए और न ही वोट के लिए धार्मिक भावनाओं का सहारा लेना चाहिए बल्कि मूल उद्देश्य देश और समाज का विकास हो,यह तभी हो सकता है जब हम सभी वर्गों,धर्मो और जातियों के प्रति समान सम्मान के रास्ते पर चले।उत्तराखंड में कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता रहे श्रीगोपाल नारसन की सोच है कि गरीब अमीर के बीच की बढ़ रही खाई देश मे समग्र विकास नही होने दे रही है।

उन्होंने उत्तर प्रदेश में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के 40 प्रतिशत महिलाओं को टिकट देने की पहल का स्वागत किया और कहा कि अब हमें धन बल के बजाए निष्ठावानो को तरजीह देनी चाहिए।उन्होंने कहा कि इन पांच राज्यों का चुनाव परिणाम ही सन 2024 के लोकसभा चुनाव का भविष्य तय करेगा।राजनीति में अपराधियों को टिकट देना उनकी राय में कतई सही नही है ,साथ ही जनप्रतिनिधियों की जवाबदेही भी तय होनी चाहिए।उन्होंने दलबदल की बढ़ती प्रवर्ति को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि दलबदल के सहारे किसी भी निर्वाचित सरकार को गिराना लोकतंत्र की हत्या करने जैसा है,जिस पर लगाम लगनी चाहिए।श्रीगोपाल नारसन ने उम्मीद जताई कि उत्तराखंड, पंजाब और गोवा में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है जबकि उत्तर प्रदेश में महिलाओं को टिकट का फार्मूला कांग्रेस के लिए फायदेमंद सिद्ध होगा।

उन्होंने चुनावी भाषणों में झूठे वायदों को रोकने के लिए भी निर्वाचन आयोग से गाइडलाइंस जारी करने की मांग की ताकि फिर से 15 -15  लाख रुपये आमजन के खाते में आने का झूठा वायदा कोई दल न कर सके।उत्तराखंड में कांग्रेस के नेतृत्व के सवाल पर उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में हम हरीश रावत की अगुवाई में यह चुनाव लड़ रहे है ,वही हमारे सर्वमान्य नेता है।जबकि पंजाब में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का चेहरा घोषित किया जा चुका है।उन्होंने कहा कि भाजपा में मोदी -शाह की तानाशाही के चलते अनेक बड़े नेता घुटन महसूस कर रहे है और जो दल बदल कर उधर गए थे ,उनकी तो घोर उपेक्षा हो रही है।

RELATED ARTICLES

विपक्षी गठबंधन का तालमेल बिगड़ा है

अजीत द्विवेदी विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ में अभी तक सब कुछ तय योजना के तहत होता दिख रहा था। एकदम परफेक्ट को ऑर्डिनेशन था और अगर...

इराक सुधरा,नया प्रधानमंत्री समझदार

श्रुति व्यास अमेरिकी आक्रमण को बीस साल हो चुके है और अब इराक में अपेक्षाकृत शांति है। उसने सन् 2017 में इस्लामिक स्टेट को हराया...

जांच की जरूरत है

खबर है कि अवैध तरीके से पोलैंड के रास्ते अमेरिका और यूरोप के दूसरे देशों तक जाने वालों में भारत के लोग भी शामिल...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest Post

महाराज ने नैनीताल जनपद को दिया 14 करोड़ 77 लाख की विकास योजनाओं का तोहफा

नंदा देवी मेले को राजकीय मेला घोषित किया बूथ नं. 91 में “मन की बात” में किया प्रतिभाग नैनीताल। प्रदेश के लोक निर्माण, पर्यटन, सिंचाई, लघु सिंचाई,...

1000 करोड़ का उत्तराखंड सरकार से करार कर चुके आनंद महिंद्रा ने कहा ‘होम इज वेयर द हार्ट इज’

एक्स पर कहा, दुनिया में हॉस्पिटैलिटी के क्षेत्र में सर्वाधिक अवसर भारत में उत्तराखंड में इन्वेस्टर समिट को लेकर उद्योग जगत में उत्साह का माहौल देहरादून। उत्तराखंड...

मणिपुर में इंटरनेट सेवाएं शुरू- सरकार की चेतावनी, लूटे गए हथियार 15 दिनों में लौटाएं

इंफाल। मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने जानकारी देते हुए कहा आज से इंटरनेट सेवाएं जनता के लिए शुरू कर दी जाएंगी। मणिपुर सरकार...

एक महीने के लिए आलू खाना बंद कर दें, इसके बाद शरीर पर होगा कुछ ऐसा असर…

आलू…हमारी डाइट का अहम हिस्सा है. यह इंडियन किचन में इस्तेमाल में आने वाला सबसे महत्वपूर्ण सब्जी है. आलू के साथ सबसे अच्छी बात...

दुष्कर्म के आरोपी को भगाने की कोशिश में महिला एएसआई के साथ की मारपीट

हरियाणा। करनाल के निसिंग थाने में तैनात महिला एएसआई के साथ एक व्यक्ति समेत पांच महिलाओं ने मिलकर मारपीट की और वर्दी फाड़ दी। आरोपियों...

प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बारिश होने की संभावना, दो जिलों को छोड़कर अन्य जिलों में अलर्ट जारी

देहरादून। देश के पर्वतीय जिलों में शनिवार को कहीं-कहीं हल्की बारिश हुई। हालांकि मैदानी इलाकों में बादल छाए रहने से उमस से राहत मिली। रविवार...

संजय दत्त और टाइगर की नई फिल्म का ऐलान, मास्टर ब्लास्टर में लगाएंगे एक्शन के साथ कॉमेडी का तडका

सुखी और द ग्रेट इंडियन फैमिली ने सिनेमाघरों में दस्तक दी है। आने वाले दिनों में कई शानदर बॉलीवुड फिल्में दर्शकों के बीच आने...

आयुष्मान कार्ड बनाने में नहीं होगी कोई दिक्कत- डॉ. धन सिंह रावत

स्वास्थ्य मंत्री ने नई दिल्ली में एनएचए अधिकारियों के साथ की बैठक 26 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक प्रत्येक जनपद में चलेगा व्यापक अभियान देहरादून। सूबे में...

सीएम धामी 25 सितंबर से 28 सितंबर तक ब्रिटेन के दौरे पर रहेंगे

दिसंबर में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए इन्वेस्टर को करेंगे आमंत्रित देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार का एक डेलिगेशन...

विपक्षी गठबंधन का तालमेल बिगड़ा है

अजीत द्विवेदी विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ में अभी तक सब कुछ तय योजना के तहत होता दिख रहा था। एकदम परफेक्ट को ऑर्डिनेशन था और अगर...