चुनाव से पूर्व इन नेताओ पर लगा प्रतिबन्ध,निर्वाचन आयोग ने लिया निर्णय   – The Viral Post
उत्तराखंड

चुनाव से पूर्व इन नेताओ पर लगा प्रतिबन्ध,निर्वाचन आयोग ने लिया निर्णय  

देहरादून चुनाव से पूर्व निर्वाचन आयोग ने 18 नेताओं पर चुनाव न लड़ने की रोक लगाई है। पिछले चुनावों में खर्च का ब्यौरा न देने वालो पर की गई कार्यवाही। जिसके बाद 2017 के विधानसभा चुनाव ओर 2019 के लोकसभा चुनाव लड़ने वाले 18 नेताओं पर रोक लगा दी गयी ।

विधानसभा चुनाव से पहले राजनीति में काफी घमासान मचा हुआ है। फरवरी में विधानसभा के चुनाव होना तय हुआ है। जहां एक और पक्ष विपक्ष चुनावों की तैयारी में लगा हुआ है वहीं दूसरी और निर्वाचन आयोग ने पार्टियों पर एक और मुश्किल खड़ी कर दी।

निर्वाचन आयोग के अनुसार पिछले चुनावों में खर्च का ब्यौरा न देने वाले नेता विधानसभा चुनाव नही लड सकेंगे। इस लिस्ट में 18 नेताओ के नाम सम्मलित है। निर्वाचन आयोग ने प्रतिबंधित नेताओं की सूची सभी रिटर्निंग ऑफिसर को भेजी।

सूचि में सम्मलित नेताओ के नाम –

राजेन्द्र सिंह – लोहाघाट, राजेन्द्र बिष्ट – लालकुआं, सुहैल अहमद – भीमताल, विनोद शर्मा – हल्द्वानी, विजय – रामनगर, मोहमद अरशद – खानपुर, लाल सिंह जितेंद्र सिंह – धारचूला, दिनेश कुमार – गंगोलीहाट, भुवन जोशी – सल्ट, जय प्रकाश उपाध्याय मधु शाह गौतम सिंह बिष्ट – टिहरी, विनोद प्रसाद पौड़ी, अनंदमणि कर्णप्रयाग, रमेन्द्र भंडारी चौबट्टाखाल, सुंदर धौनी अल्मोड़ा, बच्ची सिंह हरिद्वार से घोषित हुई अयोग्य उम्मीदवार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *