अरुणाचल प्रदेश में हुआ सेना का हैलीकॉप्टर क्रैश, घटनास्थल के पास देखे गए तीन शव
अरुणाचल प्रदेश। अरुणाचल प्रदेश में शु्क्रवार सुबह बड़ा हादसा हुआ है। यहां के टूटिंग मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर सियांग जिले के सिंगिंग गांव के पास सेना का एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घटनास्थल के पास तीन शव देखे गए हैं। दो शव बरामद भी कर लिए गए हैं। बताया जा रहा है कि जिस जगह पर यह हादसा हुआ है, वहां तक जाने के लिए सड़क मार्ग भी उपलब्ध नहीं है। ऐसे में बचाव अभियान चलाने में भी परेशानी आ रही है। हालांकि, घटनास्थल पर बचाव दल को भेजा गया है।
जानकारी के मुताबिक, सेना का एडवांस लाइट हेलिकॉप्टर (ALH) सुबह करीब 10 बजकर 40 मिनट पर क्रैश हो गया। दुर्घटना का शिकार होने से पहले भारतीय सेना के हेलिकॉप्टार ने असम के लिकाबली से उड़ान भरी थी। विमान की तलाश के लिए खोज एवं बचाव दल मौके पर पहुंच गया है। सेना ने बताया, दो एएलएच और एक Mi-17 को तैनात किया गया है। इससे पहले इसी साल पांच अक्तूबर को सेना का चीता हेलिकॉप्ट भी अरुणाचल प्रदेश में हादसे का शिकार हो गया था, इस हादसे में एक पायलट शहीद हो गया था।