लक्ष्मण झूला क्षेत्र में एक व्यक्ति नदी में बहा, SDRF ने किया शव बरामद
ऋषिकेश। लक्ष्मण झूला क्षेत्र में नदी में एक व्यक्ति डूब गया, जिसके शव बरामद को लेकर थाना लक्ष्मण झूला द्वारा SDRF टीम को सूचित कराया गया, कि विगत दिवस एक व्यक्ति लक्ष्मण झूला क्षेत्र से नदी में बह गया, जिसकी सर्चिंग हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है।
उक्त सूचना प्राप्त होते ही SDRF टीम रेस्क्यू उपकारणों के साथ घटनास्थल के लिए तत्काल रवाना हुई। घटनास्थल पर पहुँचकर लक्ष्मण झूला क्षेत्र में नदी में सर्च ऑपरेशन चलाया गया।
गौरतलब है कि उक्त व्यक्ति परिवार सहित राजस्थान से यात्रा हेतु आये थे। कल शाम गीता भवन के पास नदी में नहाते समय अचानक पैर फिसलने से उक्त व्यक्ति नदी में बह गया।
SDRF द्वारा सर्च ऑपरेशन के दौरान व्यक्ति के शव को नदी से बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।
मृतक का नाम-
इंद्र चंद्र सोनी उम्र-65 पुत्र अमलोक चन्द्र
निवासी :- बीकानेर, राजस्थान