Saturday, December 2, 2023
Home उत्तराखंड स्वच्छ दून एवं राइड फॉर सेफ्टी के उद्देश्य से कार और बाइक...

स्वच्छ दून एवं राइड फॉर सेफ्टी के उद्देश्य से कार और बाइक रैली आयोजित

देहरादून। स्वच्छ दून’ और ‘राइड फॉर सेफ्टी’ को बढ़ावा देने के लिए आज थ्रॉटल श्रॉटल देहरादून द्वारा आयोजित कार और बाइक रैली में देहरादून वासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। थ्रॉटल एनिवर्सरी रैली 2022 नामक इस रैली को द्वारका चौक के निकट ईसी रोड स्थित ऐडमायर हौंडा से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, जिसके बाद रैली राजपुर रोड और मसूरी डायवर्सन रोड से होकर, मसूरी रोड स्तिथ थ्रॉटल श्रॉटल मोटो कैफे पर जाकर संपन्न हुई।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा उपस्थित रहे। रैली में शहर के 100 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

रैली के सफल समापन पर सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए मेयर सुनील उनियाल गामा ने कहा, “आज रैली में इतनी सारी विंटेज कारों और बाइकों को देखकर मुझे बहुत खुशी हो रही है। इस आधुनिक युग के दौरान, यह उल्लेखनीय है कि देहरादून के कई ऑटोमोबाइल उत्साही अपने पुराने वाहनों को शानदार ढंग से पुनर्स्थापित और उनका रखरखाव कर रहे हैं।”

रैली का समर्थन उत्तराखंड पुलिस द्वारा किया गया जिसमें उत्तराखंड पुलिस के जवान भी प्रतिभागियों के साथ अपनी बाइक पर सवार हुए दिखे।

इस अवसर पर बोलते हुए, थ्रॉटल श्रॉटल के सौरव प्रियदर्शी ने कहा, “थ्रॉटल रैली अपनी तरह की एक अनोखी रैली थी जिसमे उत्तराखंड की बेहतरी के लिए हर समुदाय से लोगों ने भागीदारी करी। रैली में विंटेज मोटरसाइकिलों और विंटेज कारों के साथ सूपर बाइक और सूपर कार भी शामिल रहीं।”

थ्रॉटल एनिवर्सरी रैली में सूपर कार और सूपर बाइक के साथ-साथ लक्ज़री, विंटेज, क्लासिक और रेट्रो कार और बाइक शामिल रहीं। इनमें से कुछ कारों और बाइकों में लैंब्रेटा, वेस्पा, बजाज सुपर, बजाज प्रिया, जावा, येज़दी, बीएसए, रॉयल एनफील्ड, पद्मिनी फिएट, फोर्ड फ्लीट मास्टर, एमजी टीसी रोडस्टर, विल्लिस जीप, मारुति जिप्सी, कावासाकी निंजा, हार्ले डेविडसन, और बीएमडब्ल्यूशामिल आदि शामिल रहीं।

रैली के दौरान दर्शकों को आकर्षक और लग्जरी कारों और बाइक्स के साथ सेल्फी लेते भी देखा गया।

समापन पॉइंट पर पहुंचने पर, प्रतिभागियों को ईशा फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा उनकी पहल ‘सेव सॉयल’ पर एक प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर शहर के प्रसिद्ध बैंड ‘भैरवास’ ने भी शानदार प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम के अंत में एक वृक्षारोपण अभियान भी चलाया गया जिसमें प्रतिभागियों ने कैफे के पीछे पेड़ लगाए और पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दिया।

प्रतिभागियों में से एक, जतिन अग्रवाल ने कहा, “मैं इस रैली का हिस्सा बनकर बहुत उत्साहित हूं क्योंकि इसके पीछे का जो उद्देश्य है वो हम सभी के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। इस तरह के आयोजन और कार्यक्रम हमारे शहर को स्वच्छ बनाने की दिशा में एक प्रयास हैं, साथ ही साथ लोगों, विशेषकर युवाओं के बीच सुरक्षित ड्राइविंग और सवारी को प्रोत्साहित भी करते हैं।”

रैली में मौजूद एक दर्शक, अविनाश कपूर ने कहा, “मैंने रैली का खूब आनंद लिया। मुझे सूपर कार और सूपर बाइक्स का बहुत शौक है, लेकिन मुझे इतने करीब से उन्हें देखने को कभी नहीं मिला। मैं आयोजकों को अपनी तरह की इस अनूठी रैली की मेजबानी के लिए धन्यवाद देता हूं”।

RELATED ARTICLES

उत्तराखंड देश के सर्वाधिक सुरक्षित राज्यों में से एक और निवेश के लिए सर्वाधिक मुफीद- मुख्यमंत्री

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दृष्टिगत देहरादून में सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स मीट का हुआ आयोजन मुख्यमंत्री ने सभी इंफ्लुएंसर्स का किया आह्वान, अपने-अपने माध्यम से करें...

सीएम धामी ने हेमवती नंदन बहुगुणा के स्थापना दिवस और स्वर्ण जयंती कार्यक्रम में वर्चुअल प्रतिभाग किया

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्व विद्यालय, श्रीनगर के स्थापना दिवस और स्वर्ण जयंती कार्यक्रम में वर्चुअल प्रतिभाग करते हुए...

पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए लगन से जुटें, दोषी को दंड दिलवाएं- राज्यपाल

राज्यपाल से मिले प्रशिक्षु अभियोजन अधिकारी देहरादून। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) से राजभवन में पीटीसी नरेन्द्र नगर में प्रशिक्षणरत 53 सहायक अभियोजन अधिकारियों...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest Post

उत्तराखंड देश के सर्वाधिक सुरक्षित राज्यों में से एक और निवेश के लिए सर्वाधिक मुफीद- मुख्यमंत्री

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दृष्टिगत देहरादून में सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स मीट का हुआ आयोजन मुख्यमंत्री ने सभी इंफ्लुएंसर्स का किया आह्वान, अपने-अपने माध्यम से करें...

सीएम धामी ने हेमवती नंदन बहुगुणा के स्थापना दिवस और स्वर्ण जयंती कार्यक्रम में वर्चुअल प्रतिभाग किया

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्व विद्यालय, श्रीनगर के स्थापना दिवस और स्वर्ण जयंती कार्यक्रम में वर्चुअल प्रतिभाग करते हुए...

पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए लगन से जुटें, दोषी को दंड दिलवाएं- राज्यपाल

राज्यपाल से मिले प्रशिक्षु अभियोजन अधिकारी देहरादून। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) से राजभवन में पीटीसी नरेन्द्र नगर में प्रशिक्षणरत 53 सहायक अभियोजन अधिकारियों...

उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के बाद होंगे निकाय चुनाव

निकाय चुनाव टले, उत्तराखण्ड के समस्त नगर निकाय 2 दिसंबर से प्रशासकों के सुपुर्द हार के डर से भाजपा ने निकाय चुनाव टाले-यशपाल आर्य, नेता...

राहुल द्रविड़ बने रहेंगे टीम इंडिया के हेड कोच, बीसीसीआई ने सपोर्ट स्टाफ के कार्यकाल को बढ़ाने का किया फैसला

मुंबई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ का कॉन्ट्रैक्ट आगे बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। राहुल द्रविड़ एंड कंपनी के...

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव- एग्जिट पोल के जरिए संभावित नतीजों के बारे में लगाया गया अनुमान

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम राज्यों के विधानसभा चुनाव में मतदान हो गए हैं। मैदान में उतरे सभी प्रत्याशियों की किस्मत...

सेहत के लिए अच्छा है योग, लेकिन इसे करते समय बरतनी चाहिए ये सावधानियां वरना हो सकता है नुकसान

योग को सेहत के लिए हमेशा ही अच्छा और लाभदायक माना गया है। योग करने से केवल फिजिकल नहीं बल्कि मेंटल हेल्थ भी इंप्रूव...

जब आप जैसे प्रधानमंत्री हैं तो क्या चिंता, टनल से सुरक्षित बाहर निकले श्रमिकों ने पीएम से कही दिल की बात

देहरादून। उत्तरकाशी में सिलक्यारा सुरंग में 17-18 दिन तक चली त्रासदी में भी धैर्य और जज्बे की अद्भुत मिसाल पेश करने वाले 41 श्रमिकों का...

1200 बैंक अकाउंट्स किराये पर लेकर करोड़ों रुपये का किया फ्रॉड, ठगी का तरीका जानकर हर कोई हैरान

कानपुर। साइबर क्राइम के मामले तेजी से बढ़ रहे है। आरोपी नए-नए तरीके से लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। इसी कड़ी...

शीतकाल के लिए बंद किए गए गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट

देहरादून। गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं। इस साल अक्तूबर माह तक पार्क में 31 हजार से...