प्यार बना अभिशाप, प्रेमिका को मार सूटकेस में बंद कर फेंकने जा रहे युवक को पुलिस ने धरा – The Viral Post
उत्तराखंड

प्यार बना अभिशाप, प्रेमिका को मार सूटकेस में बंद कर फेंकने जा रहे युवक को पुलिस ने धरा

रुड़की। उत्तराखंड के पिरान कलियर रुड़की क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां गेस्ट हाउस से सूटकेस में युवती का शव रखकर ले जा रहे एक युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया है। प्रथम दृष्टया पूछताछ में युवक ने बताया कि युवती के साथ उसके प्रेम संबंध थे, लेकिन लोगों के तानों से परेशान होकर युवती ने खुद भी जहर खा लिया है और वह भी सूटकेस में शव रखकर गंग नहर में फेंकने के बाद खुद भी कूद कर आत्महत्या करने जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक हरिद्वार के ज्वालापुर निवासी एक युवक स्कूटी में एक सूटकेस और युवती को लेकर मरगूवपुर गेस्ट हाउस में आया। लेकिन वापसी में जाते समय केवल सूटकेस लेकर जा रहा था ऐसे में गेस्ट हाउस में मौजूद संचालकों को शक हुआ युवक को घबराया देख उन्होंने पूछताछ की तो वह भागने लगा। युवक को पकड़कर जब उसका सूटकेस खोला गया तो सब हैरान हो गए सूटकेस के अंदर युवती का शव था। तत्काल इस घटना की जानकारी ऐसो धर्मेंद्र राठी को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की।

जिस पर युवक ने बताया कि उसका कई साल से युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। मोहल्ले के लोगों को भी इस बात की जानकारी थी लिहाजा हुआ युवती पर तंज कसते रहते थे जिससे वह परेशान थी इसे लेकर दोनों ने आत्महत्या करने की ठान ली। युवक ने बताया कि गेस्ट हाउस में पहुंचने से पहले ही युवती ने जहर खा लिया था और गेस्ट हाउस पहुंचने के कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई और वह उसका शव सूटकेस में बंद कर गंग नहर में फेंकने जा रहा था और वह भी गंग नहर में कूदने वाला था फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही दोनों के परिजनों को भी सूचना दे दी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *